Freddy (फ्रेड्डी) Movie explained in Hindi: Scene by Scene explanation

0
Freddy Movie: Scene-by-Scene Explanation

Spoiler Alert!

हाल ही में रिलीज़ हुयी फिल्म फ्रेड्डी उन फिल्मों में से एक है, जो फिल्म समाप्त होने के बाद भी आपको सोच में दाल सकती है। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो डॉ. फ्रेड्डी जिनवाला के परिचय के साथ शुरू होती है। फ्रेड्डी पारसी समुदाय से है और मुंबई शहर में एक प्रसिद्ध दंत चिकित्सक है। वह स्वभाव से शर्मीला और अंतर्मुखी है और इसी वजह से अभी भी अविवाहित है। वह अकेला रहता है और अपना खाली समय मॉडल हवाई जहाजों को पेंट करने में बिताता है। फ्रेड्डी ने हार्डी नाम का कछुआ पाल रखा है, जोकि फ्रेड्डी का एकमात्र दोस्त है।

फ्रेड्डी पिछले पांच साल से एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश कर रहा है जो की अभी भी जारी है। फ्रेड्डी को जब भी डेट पर जाना होता है तो वह हमेशा पास के एक ही रेस्टोरेंट को चुनता है और हमेशा एक ही डिश का आर्डर देता है। उसकी इस आदत की वजह से रेस्टोरेंट के कर्मचारी और वहा के रेगुलर कस्टमर उसका मजाक उड़ाते रहते हैं। फिल्म के शुरुआत में लड़कियों द्वारा फ्रेड्डी को रिजेक्ट होने की अलग अलग वजहों को दिखाया गया है।

लड़कियों से रिजेक्ट हो हो कर फ्रेड्डी हार मानने वाला ही होता है की उसको एक शादी के फंक्शन में कायनाज नाम की एक सुन्दर लड़की मिलती है। वह उस लड़की से बात करने की कोशिश करता है, पर वह लड़की पहले से शादीशुदा होती है। उस लड़की के पति (रुस्तम) की नज़र जब उन दोनों पर पड़ती है तो वह आग बबूला हो जाता है और फ्रेड्डी से मार पीट करने लगता है।

अगले ही दिन, वही लड़की फ्रेड्डी के क्लिनिक में अपने दांतो का इलाज़ करने के लिए आती है। दांतो का इलाज़ करने के दौरान फ्रेड्डी को उस लड़की के निजी जानकारिया जैसे की उसको किस चीज़ से एलेर्जी है, उसका पता क्या है वगैरह वगैरह मिल जाती है। फ्रेड्डी तो पहले से ही उस लड़की पर फ़िदा रहता है और जैसे ही उसे उस लड़की के घर का पता मिलता है वह उसका पीछा करने लगता है। फिर उसके घर के पास पार्किंग करके खिड़कियों से उसे देखने की कोशिश करता है। इसी दौरान उसे पता चलता है कि उस लड़की का पति उससे बेरहमी से पेश आता है। वह बीच बचाव करने की सोचता है पर हिम्मत नहीं जुटा पाता है। लेकिन उसे उसका बचपन याद आता है क्यूंकि उसके माता पिता का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही था। जिसमे अंततः उसके पिता ने उसकी माँ की हत्या करदी और फिर ख़ुदकुशी कर ली। फ्रेड्डी ऐसा नहीं चाहता था इसलिए वह उस लड़की यानि कायनाज को बचाने की ठान लेता है। वह कायनाज को फोन करता है और मिलने के लिए बुलाता है। इस तरह से दोनों का मिलना जुलना शुरू हो जाता है। इस दौरान फ्रेड्डी चुपचाप कायनाज और उसके पति पर नज़र रखना जारी रखता है। वह अपने आप को बदलने की कोशिश भी करता है ताकि कायनाज भी उसे पसंद करने लगे।

इसी मिलने जुलने के दौरान दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। तब फ्रेड्डी अपना प्लान कायनाज को बताता है और कहता है की कायनाज की मुसीबत उसके पति की मौत के बाद ही ख़त्म होगी। पहले तो वह मना करती है पर फ्रेड्डी के समझाने पर अंत में मान जाती है।

चूंकि फ्रेड्डी को रुस्तम की दिनचर्या के बारे में पहले से ही पाता रहता है, इसलिए उसे रुस्तम के मर्डर का प्लान बनाने में कोई समस्या नहीं आती है। आख़िरकार एक दिन उसे मौका मिल जाता है। उस दिन जब रुस्तम अपनी मॉर्निंग वाक के लिए निकलता है तब फ्रेड्डी उसे अपनी कार से कुचल देता है और स्योर होने के लिए कार को उसके ऊपर से कई बार दौड़ाता है। जब उसे यह यकीन हो गया कि रुस्तम मर चुका है, तब वह वहां से निकल जाता है और कर्जत अपने परिवार के फार्महाउस चला जाता है। वह वहा पर ही सबुत मिटाने के लिए कार को ठिकाने लगा देता है और कुछ दिनों के लिए वही रुक जाता है।

कुछ दिनों के बाद फ्रेड्डी मुंबई लौटता है और कायनाज के घर जाता है। दरवाजे पर दस्तक देते वक़्त वह यह सोच रहा होता है की कायनाज उसे देखते ही गले लगा लेगी, लेकिन दरवाजा खुलते ही वह आश्चर्यचकित हो जाता है, दरवाजा कायनाज नहीं बल्कि रेमंड नाम का एक अनजान आदमी खोलता है जो की कायनाज का असली बॉयफ्रेंड होता है। फिर आती है कायनाज जो पूरी तरह से बदली बदली होती है। वह फ्रेड्डी को बताती है की उसने केवल अपने पति से छुटकारा पाने के लिए फ्रेड्डी का इस्तेमाल किया था। वह रुस्तम के धन दौलत को पाना चाहती थी ताकि वह अपने बायफ्रैंड रेमंड के साथ आराम से रह सके। वह फ्रेड्डी को यह भी स्पष्ट कर देती है कि वह उससे कभी प्यार नहीं करती थी, और जब भी दोनों क्लोज होते थे तो उसे फ्रेड्डी से घिन्न आती थी। फिल्म का पहला हाफ यहीं खत्म होता है।

फिर फिल्म का दूसरा भाग शुरू होता है। कायनाज से ब्रेक-अप के बाद फ्रेड्डी अपनी ऑन्टी के साथ मरीन ड्राइव पर टहलने के लिए निकलता है। बात बात में फ्रेड्डी कहता है कि वह अब किसी चीज़ से डरता नहीं है। इस सीन से फ्रेड्डी के बदले हुए कैरेक्टर का संकेत मिलता है। फ्रेड्डी अब शर्मीला और भयभीत रहने वालो में से नहीं है, अगर कोई उसे धोखा देगा तो उसका अंजाम भी भुगतेगा।

लेकिन वह फिर भी कायनाज से मिलने उसके रेस्टोरेंट जाता है। ये रेस्टोरेंट रुस्तम के मरने के बात कायनाज को विरासत में मिला है। वह रेस्टोरेंट में बार-बार फालूदा का आर्डर देता है कायनाज से उसके साथ विश्वासघात करने के लिए माफी मांगने को कहता है। उसका प्लान फेल हो जाता है क्योंकि रेमंड उसे कायनाज का पीछा करने और रुस्तम को मारने के जुर्म में जेल भेजने की धमकी देता है। 

रेस्टोरेंट में बेइज्जत होने के बाद फ्रेड्डी कायनाज और उसके बॉयफ्रेंड से बदला लेने का मन बनाता है। इसके लिए वह चोरी से कायनाज के घर में घुस जाता है। पहले वह उनके खाने में नींद की गोलियां मिला देता है, फिर कायनाज के फेसवॉश में डिशवॉशिंग लिक्विड मिला देता है जिससे की कायनाज को एलेर्जी है। इसके बाद उनके लैपटॉप को हैक करके घर से बाहर निकल जाता है। जब कायनाज और उसका बॉयफ्रेंड घर वापस आते हैं और खाना खाते हैं तो वे नींद की गोलियों के कारण जल्द ही सो जाते हैं। जब वे सो जाते हैं, तो फ्रेड्डी फिर से घर में घुसता हैं और उनके फोन से सभी ऐसे फोटोज और चैट को हटा देता है जो उसे हत्यारा साबित कर सके। फिर कायनाज के फोन से खुद को एक मैसेज भी भेज देता है, ताकि वह मैसेज उसके पति की हत्या में कायनाज का भी हाथ होने का सबूत के रूप में काम करे। इसके बाद वह घर से बाहर आकर उनकी कार के ब्रेक फेल कर देता है और अपने घर वापस आ जाता है।  

फिर जब कायनाज जागती है तो वह अपने मुँह धुलती है। फेस वाश में डिशवॉशिंग लिक्विड होने की वजह से मुँह धुलने के कुछ देर बाद ही उसे एलेर्जी हो जाती है। इसलिए वह रेमंड के साथ कार में बैठ कर अस्पताल के लिए चल देती है। पर जैसे ही वह रोड पर आते है कार का ब्रेक फेल होने की वजह से कार अनियंत्रित हो जाती है और जैसे तैसे दोनों की जान बचती है।  

हाल में ही हुयी घटनाओं से कायनाज और उसके बॉयफ्रेंड को ये अंदाजा लग जाता है की इसमें फ्रेड्डी का ही हाथ है। इसलिए, वो दोनों फ्रेड्डी को तरह तरह से परेशान करना शुरू कर देते हैं और बदले में फ्रेड्डी भी उन्हें परेशान करता है। उनका चूहे-बिल्ली का खेल इस हद तक आ जाता है की रेमंड फ्रेड्डी के पालतू कछुए हार्डी को मार डालता है। जब फ्रेड्डी को इस बात का पता चलता है तो वह इस खेल को हमेशा के लिए ख़त्म करने का मन बना लेता है और कायनाज और रेमंड को जान से मारने का प्लान बनाता है। पहले तो वह एक आदमी को रिश्वत देकर कायनाज और रेमंड द्वारा रुस्तम की हत्या का गवाह बना देता है और दोनों को अपने जाल में फंसा लेता है। और फिर जब दोनों फ्रेड्डी के जाल में फंस जाते है तब वह उनको फोन करके उनको ये डील ऑफर करता है कि अगर वे दोनों कर्जत उसके फार्महाउस में आकर उससे माफी मांग लेते हैं तो वह सारे साबुत मिटा देगा। मरता क्या ना करता, सो हताशा में उनको फ्रेड्डी की बात माननी पड़ती है।

फिर कायनाज और रेमंड फ्रेड्डी के फार्महाउस पहुंच जाते हैं। वहां पहले तो फ्रेड्डी उन्हें बंदूक दिखा कर डराता है जिसे कायनाज छीन कर फ्रेड्डी पर फायर कर देती है। पर फ्रेड्डी को कुछ नहीं होता क्यूंकि गन में गोलियां नहीं होती हैं। फिर तीनो के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है। फ्रेड्डी इसके लिए पहले से ही तैयार रहता है इसलिए वह उनपर भारी पड़ता है। जब वे दोनो मार खा कर बेहोश हो जाते है तब फ्रेड्डी उन्हें कुर्सीयो में बांध देता है। जब दोनों को होश आता है तब वो फ्रेड्डी को डेंटिस्ट गियर के साथ तैयार पाते हैं। फिर फ्रेड्डी रेमंड कि तरफ बढ़ता है और बिना किसी दया के एक-एक करके उसके सारे दांत निकाल देता है। इसके बाद उसे मारकर फार्महाउस के पीछे कि जमीं में दफना देता है। इसके बाद वह कायनाज की ओर मुड़ता है और बिना किसी इमोशन के उसके भी सभी दांतों को एक एक करके बाहर निकाल देता है। कायनाज अब भी जिन्दा रहती है पर इसकी परवाह किये बिना ही वह उसे ज़िंदा दफन कर देता है। आखिरी सीन में, फ्रेड्डी फार्महाउस के पीछे कायनाज और उसके बॉयफ्रेंड रेमंड की कब्रों के बीच में लेता कुछ सोच रहा होता है। 

फिल्म तो ख़त्म हो जाती है पर हमारे दिमाग में यह सवाल रह जाता है कि क्या फ्रेड्डी ने पुलिस के संदेह से बचने के लिए अपने सभी ट्रैक को कवर किया है? खैर, आपकी इमेजिनेशन को आराम देते हुए बता देता हूँ कि पुलिस को जांच में पता चलता है कि कायनाज और रेमंड शहर छोड़कर जा चुके हैं। पुलिस को लगता है कि रुस्तम के हिट एंड रन मामले का खुलासा होने के डरसे दोनों शहर छोड़ कर भाग गए। और चूंकि फ्रेड्डी इलाके में एक सम्मानित डॉक्टर है, इसलिए पुलिस को उसके बारे में संदेह होने कि कोई वजह नहीं है।

इस तरह यह फिल्म खत्म होती है। आपको इस फिल्म का रिकैप कैसा लगा? आप अपना ओपिनियन कमेंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं।


धन्यवाद!

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)