Jack Ryan Season 3 Explained in Hindi: Scene by Scene explanation

0
Jack Ryan Season 3: Scene-by-Scene Explanation

Spoiler Alert!

आखिरकार "Tom Clancy's Jack Ryan" सीरीज का तीसरा सीज़न अमेज़न प्राइम वीडियो पर आ गया है, जिसका हमें बेसब्री से इंतजार था। इस सीजन में जैक अपने दोस्तों जिम ग्रीर और माइक नवंबर के साथ मिलकर अपने देश की तबाही को रोकने और तीसरे विश्व युद्ध की संभावना को ख़त्म करने की कोशिश करता है। अगर दुश्मन कामयाब हुआ, तो बड़ी तबाही तो होगी ही साथ ही साथ रूस और अमेरिका के बीच युद्ध होगा जो आगे चल कर तृतीय विश्व युद्ध का रूप ले सकता है। तो चलिए अब बिना किसी देरी के इस सीजन की कहानी को विस्तार से समझते हैं। 

 

पहले एपिसोड की शुरुआत वर्ष 1969 के एक दृश्य से होती हैं जिसमे USSR की एक सीक्रेट लैब में कुछ वैज्ञानिक परमाणु हथियार पर काम कर रहे होते हैं। तभी वहां पर USSR कि सेना का जनरल आता है और अपनी विफलताओ को छुपाने के लिए अपने जवानो से उन वैज्ञानिकों को मरवा देता है और अपने सार्जेंट को बताता है कि प्रोजेक्ट सोकोल अब ख़त्म हो चूका है। 

 

अगले दृस्य में कहानी वर्तमान में आती है जिसमे जैक रोम (इटली) में एक मिशन पर है। वह एक होटल में प्रवेश करता है जहा पर बड़े विदेशी नेताओं कि प्राइवेट पार्टी चल रही होती है। वह बिन बुलाये ही उस पार्टी में घुस जाता है और बिना किसी की नज़र में आए रोम में रूसी दूतावास की मंत्री जोया इवानोवा से मिलता है। वह उसे बताती है कि प्रोजेक्ट सोकोल को फिर से चालू किया गया है, जो कि USSR के अंत के पहले ही बंद हो गया था। वह आगे बताती है कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत मिसाइल बनायी जा रही है और उसे कहीं और भेजा जा रहा है। वह जैक को एक सिम कार्ड देती है और फिर उसे अपने सिक्योरिटी द्वारा होटल के बाहर फिकवा देती है। ऐसा वह इसलिए करती है ताकि किसीको कोई सक न हो। जैक इस बात कि जानकारी जिम को देता है। इसके बाद जैक रोम में स्थित अमेरिकी दूतावास लौटकर सिम कार्ड का विश्लेषण करता है। विश्लेषण से उसे पता चलता है कि वह सिम सिंगल-सोर्स सेंड/रिसीव सिस्टम पर आधारित है, जिसमे सेन्डर द्वारा भेजे गए पिन को इस सिम द्वारा प्राप्त किया जा सकता है और उस पिन को केवल यह सिम कार्ड ही पढ़ सकता है। कार्ड में एक मैपिंग प्रोग्राम भी है जो उन्हें सोकोल मिसाइल के अंदर उपयोग की जाने वाली परमाणु सामग्री की लोकेशन का पता लगाने में मदद करेगा। इसके बाद जैक और जिम सोकोल पर मिली जानकारी को स्टेशन चीफ एलिजाबेथ राइट को बताते हैं पर वह विश्वास नहीं करती है क्योंकि उनके पास इसका कोई ठोस सबूत नहीं होता है।

 

फिर रूस के राष्ट्रपति सुरिकोव को उनके रक्षा मंत्री के सहयोगी एलेक्सी पेट्रोव द्वारा बताया जाता है कि नाटो चेक गणराज्य में हथियार पहुंचा रहा हैं, और सलाह देता हैं कि उन्हें इस बात पर जवाबी कार्यवाही करनी चाहिए। पर सलाहकार लुका गोचारोव राष्ट्रपति से कहता हैं कि अभी जवाबी कार्यवाही न करके कुछ समय के लिए अपनी आंखें और कान खुले रखें। दूसरी तरफ रूसी रक्षा मंत्री दिमित्री पोपोव चेक गणराज्य की राष्ट्रपति एलेना कोवाक से मुलाकात करने प्राग पहुँच चूका होता है। वह प्राग में राष्ट्रपति एलेना से मुलाकात करके नाटो के बारे में बात करता है। राष्ट्रपति एलेना कहती है कि अगर रूस यूक्रेन में अपनी घुसपैठ बंद कर देता है, तो वह नाटो के प्रस्ताव को अस्वीकार कर देगी क्यूंकि रूस की घुसपैठ बंद हो जाने पर चेक गणराज्य के लोगों को नाटो के संरक्षण की आवश्यकता नहीं महसूस होगी। पोपोव को राष्ट्रपति एलेना की यह बात पसंद नहीं आती है और वह इसके लिए उसे चेतावनी देकर वहां से चला जाता है। 

 

अगले दृस्य में जैक ने जिस फोन में ज़ोया द्वारा दिया गया सिम कार्ड डाला था, उसमे नोटिफिकेशन आता है जिसका मतलब है कि परमाणु सामग्री के सटीक स्थान का पता लगा लिया गया है। उस नोटिफिकेशन को खोलने पर एक जहाज दिखाई देता है जिसे आखिरी बार क्रीमिया के सेवस्तोपोल बंदरगाह पर देखा गया था। अब जैक को सच्चाई का पता लगाने के लिए उस जहाज पर जाना होता है। CIA का डायरेक्टर थॉमस मिलर मिशन के लिए जैक सहित चार लोगों की एक टीम बनाता है और उन्हें निर्देश देता है की उनका मिशन केवल सच की पुष्टि करना होगा। जैक और उसकी टीम उस जहाज में घुस जाते है जोकि ग्रीस जा रही होती है। उस जहाज में वे यूरी बाश्किन नाम के एक रूसी वैज्ञानिक को पाते हैं, जिसने सोकोल मिसाइल बनाने में मदद की थी। वह एक बॉक्स के अंदर बंद होता है। रास्ते में, उन्हें जहाज पर रूसी गार्डों द्वारा देखा जाता है, जो उन पर गोली चलाते हैं, लेकिन वे बच निकलने में कामयाब होते हैं। फिर वह वैज्ञानिक उन्हें बताता है कि उसे पहले से ही बताया गया था कि जहाज के अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही उसे अमेरिकियों द्वारा उठा लिया जायेगा। इसका मतलब यह है कि किसी ने उसे योजना के अनुसार CIA के पास भेजा था। जैक इस जानकारी को स्टेशन चीफ राइट और जिम तक पहुंचाता है, जो मिशन की शुरुआत से ही उनकी गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं। इसके बाद स्टेशन चीफ राइट जैक को ग्रीस की एक जगह का पता भेजती है, जहां से उसे और रूसी वैज्ञानिक यूरी को एथेंस में स्थित एक सेफ हॉउस में ले जाया जाएगा। पर जब दोनों उस जगह पर पहुंचते है तो उन पर घात लगाकर बैठे हमलावर द्वारा हमला किया जाता है और उन्हें सेफ हाउस ले जाने के लिए आये सिपाही मारे जाते हैं। तब जैक और यूरी एक कार में बैठ कर वहां से निकलने में कामयाब हो जाते है और एथेंस पहुंच जाते हैं। पर एक कार उनका अभी भी पीछा कर रही होती हैं। पीछा कर रही कार वाले उनपर गोलियां चलाने लगते हैं और यूरी मारा जाता है। जैक तो बच निकलता हैं पर इस प्रयास में उसके हाथों एक पुलिस वाला मारा जाता है। इसके बाद वह राइट से संपर्क करता है, जो उसे बताती है कि ग्रीक सरकार ने उसे एक रूसी नागरिक यूरी को अवैध रूप से देश में प्रवेश कराकर मारने और एक पुलिस वाले की जान लेने के जुर्म में भगोड़ा अपराधी घोषित कर दिया है। यहाँ हमें पता चलता हैं कि राइट चाहती है कि जैक एक अपराधी की तरह सारा दोष अपने सर पर ले ले। पर उसका दोस्त जिम उस समय राइट के साथ ही होता है और वह जैक को आत्मसमर्पण नहीं करने की सलाह देता है। इसका मतलब है कि जैक अब अपने भरोसे है, और उसका एकमात्र हथियार ज़ोया द्वारा दिया हुआ सिम कार्ड है। 

 

उधर राष्ट्रपति एलेना से मिलने के एक दिन बाद रूसी रक्षा मंत्री पोपोव चेक गणराज्य में आयोजित एक फुटबॉल मैच के उद्घाटन में गया होता हैं जहाँ पर राष्ट्रपति एलेना के सामने ही उसे गोली मार दी जाती है। प्रोजेक्ट सोकोल के शुरुआत का यह पहला चरण होता है। 

 

दूसरी तरफ CIA का डायरेक्टर मिलर, राइट द्वारा जैक को ग्रीस जाने की इजाजत देने के लिए उससे खुश नहीं होता है और वह उससे इसके बारे में नियमित अपडेट देते रहने के लिए कहता है। इसके बाद जिम और राइट भी ग्रीस पहुँच जाते हैं। वहां पर जिम ग्रीक के पुलिस विभाग के एक आदमी को देखकर पहचान जाता है क्योंकि उसने उस आदमी के साथ पहले भी काम किया हुआ होता है। उस आदमी का नाम कॉन्स्टेंटिन व्याटकिन होता है और वास्तव में वह आदमी पुलिस नहीं है, बल्कि रूसी दूतावास से होता है। पर यहाँ पर जिम को यह नहीं पता होता है कि कॉन्स्टेंटिन वही आदमी है जिसने यूरी को मारा था और ग्रीस पहुँचने पर जैक को मारने की कोशिश की थी। इस बीच रूसी दूतावास जैक रेयान के खिलाफ रेड नोटिस जारी कर देता है। फिर जिम और राइट ग्रीस में स्थित अमेरिकी दूतावास पहुंचते हैं। उन्हें यह पता होता हैं कि जैक ग्रीस में रहने के लिए वहां स्थित अमेरिकी दूतावास के संपर्कों में से किसी एक की मदद ली होगी, इसलिए वे डेटाबेस को देखते हैं और उन्हें टोनी के बारे में पता चलता है। जिम उसे तुरंत पहचान जाता है क्योंकि उसकी मुलाकात टोनी से पहले भी हो चुकी होती है। राइट टोनी से मिलने का फैसला करती है। वह जिम के फोन पर भी नजर रख रही होती है, ताकि अगर जैक जिम से संपर्क करता है तो उसे पता चल जाये। 

 

उधर रुसी रक्षा मंत्री के सहयोगी एलेक्सी पेट्रोव को राष्ट्रपति एलेना के सुरक्षा प्रमुख राडेक ब्रेज़ा से एक फोन आता है, जो उसे बताता है कि पेट्रोव द्वारा रुसी रक्षा मंत्री को मारने के लिए भेजा गया शूटर मारा जा चुका है। इसके बाद पेट्रोव को रूस का नया रक्षा मंत्री बना दिया जाता है। वह पूर्व रक्षा मंत्री और राष्ट्रपति एलेना के उस समझौते को रद्द कर देता है जिसके अनुसार रुसी सैनिकों को यूक्रेन में जाने की अनुमति थी। इसके बाद राष्ट्रपति एलेना अपने पिता पेट्र कोवाक को इसके बारे में बताती है जिसे वह अपना सबसे बड़ा सलाहकार समझती है। वह एलेना को वही करने कि सलाह देता है जो उसके हिसाब से सबसे सही विकल्प है। फिर वह इजरायल को अपने मिसाइल परीक्षण के लिए चेक गणराज्य के बेस का उपयोग करने की अनुमति दे देती है। दूसरी तरफ रुसी रक्षा मंत्री पेट्रोव रुसी सलाहकार लुका से मिलता है और उससे एक अमेरिकी इंटेलिजेंस अफसर से निपटने में मदद मांगता है।

 

फिर पेट्रोव राष्ट्रपति सुरिकोव को CIA द्वारा रूसी वैज्ञानिक को उठाने के असफल प्रयास के बारे में बताता है और अमेरिका को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने का सुझाव देता है। पर राष्ट्रपति सुरिकोव अभी के लिए इंतजार करने का फैसला लेते हैं। बाद में, रुसी सलाहकार लुका रक्षा मंत्री पेट्रोव को बताता है कि भूतपूर्व रुसी रक्षा मंत्री पोपोव को मारने वाला कोई अमेरिकी नहीं, बल्कि अंदर का ही कोई आदमी था। 

 

उधर चेक गणराज्य में स्थित अमेरिकी दूतावास से CIA कि प्रतिनिधि ऑफिसर मैरी काहिल राष्ट्रपति एलेना के कार्यालय पहुंचती हैं और उन्हें आश्वासन देती हैं कि अमेरिका का रुसी रक्षा मंत्री पोपोव की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। फिर वह उनसे फुटबॉल स्टेडियम के सीसीटीवी फुटेज को देखने का अधिकार मांगती है। यहाँ पता चलता है कि ऑफिसर मैरी काहिल जिम ग्रीर की दोस्त है। 

 

दूसरी तरफ जैक एक सेफ हाउस में होता है जहा पर वह टोनी से मिलता है। टोनी जैक को छिपने में मदद करता है। इसके बाद जैक माइक नवंबर से बात करता है और माइक भी ग्रीस पहुंच जाता है। उधर राइट को पता चल जाता है कि यह जिम ही था जिसने टोनी का पता जैक को भेजा था। इसके बाद वह जिम को राष्ट्रपति एलेना पर नजर रखने के लिए प्राग भेज देती है।  

 

फिर हम देखते है कि जैक रेयान को पकड़ने के लिए ऑफिसर स्कॉट हैरिस के नेतृत्व में FBI रोम में अमेरिकी दूतावास पर छापा मारती है। जिम राष्ट्रपति एलेना से मिलने के लिए प्राग में आता है। वह उसे बताता है कि NSA के पास रुसी राष्ट्रपति सूरीकोव और भूतपूर्व रुसी रक्षा मंत्री पोपोव के बीच बातचीत कि रिकॉर्डिंग है। रिकॉर्डिंग में पोपोव रुसी राष्ट्रपति को घुसपैठ के माध्यम से चेक गणराज्य को अलग-थलग नहीं करने की सलाह दी क्योंकि वह राष्ट्रपति एलेना से सहमत था। फिर जिम एलेना से कहता है कि रूस के नए रक्षा मंत्री की सोच अलग है और उसे सुरक्षा के लिए नाटो को अंदर जाने देना चाहिए। 

 

बाद में, जिम को पता चलता है कि जैक वियना में है तो वह उसे फोन करता है। तब जैक उसे बताता है कि उसके हिसाब से भूतपूर्व रुसी रक्षा मंत्री पोपोव कि हत्या एक बड़ी साजिश के तहत की गयी थी। इसके बाद जैक बुडापेस्ट की एक ट्रैन में ज़ोया के मुखबिर लुका गोचारोव से मिलता है, जो उसे बताता है कि परमाणु मिसाइल में यूरेनियम का उपयोग होने वाला है और वह यूरेनियम चल भी चूका है। इसी बीच चीफ राइट और FBI जैक को पकड़ने के लिए वियना पहुंच जाते हैं, लेकिन माइक की मदद से जैक बच जाता है। 

 

उधर राष्ट्रपति एलेना का पिता पेट्र, जोकि प्रोजेक्ट सोकोल को फिर से शुरू करने का एक मास्टरमाइंड है, अपने घर पर लेवन जुबकोव और सरहान लिचकिन से मिलता है और उन्हें आश्वासन देता है कि उनकी योजना चल रही है। इसके बाद पेत्रोव भी वहां पहुंचता है और उससे एलेना को नाटो को अंदर आने देने के लिए मनाने के लिए कहता है ताकि उनकी योजना सफल हो सके। 

 

दूसरी तरफ जिम एलेना को फुटबॉल स्टेडियम के सीसीटीवी फुटेज दिखाता है, जिसमें कथित शूटर एक महिला के साथ कार में बैठकर पार्किंग में प्रवेश करता नज़र आता है। यहाँ एलेना को याद आता है कि हत्या के ठीक बाद मची भगदड़ में उसका सुरक्षा प्रमुख राडेक उसके साथ नहीं था। तभी एलेना का पिता पेट्र भी वहां आ जाता है। जिम उसे बताता है कि पोपोव की हत्या एक अंदरूनी साजिश हो सकती है। एलेना भी खुलासा करती है कि उसने नाटो को अपनी मिसाइलों के साथ अंदर आने की अनुमति दे दी है।

 

एक तरफ चीफ राइट रोम के अमेरिकी दूतावास में है, जहां वह CIA प्रमुख मिलर को जैक की योजना और जैक के लुका गोचारोव के संपर्क में होने के बारे में बताती है, जो उसे कहता है कि वह जैक को हिरासत में लेना चाहता है। दूसरी तरफ जैक और माइक ज़ोया के मुखबिर लुका गोचारोव द्वारा दिए गए सुराग के सहायता से लेवन जुबकोव नाम के रूसी आदमी को ट्रैक कर लेते हैं और ये पता लगा लेते हैं कि यूरेनियम को रूस के मटोक्सा नामक स्थान पर ले जाया जा रहा है। इसके बाद जैक ये बात चीफ राइट को बता देता है। 

 

उधर जब राडेक की पत्नी और बच्चे घर पर नहीं होतें है तब जिम उनके घर में घुस जाता है जहाँ छानबीन के दौरान उसे राडेक और एलेना के पिता पेट्र की साथ में खींची तस्वीर मिलती है। इसके बाद वह इस बात को राष्ट्रपति एलेना को बताता है, लेकिन वह अभी के लिए राडेक को पकड़ने के लिए मना करता है क्योंकि वह राडेक को ट्रैक करके यह पता लगाना चाहता है कि वह किन लोगों के साथ काम कर रहा है। फिर जिम पेट्र से मिलता है और उसे राडेक से जुड़े खतरे के बारे में बताता है ताकि पेट्र, जोकि राडेक के विचारों से परिचित है, उसे राडेक के बारे में कुछ जानकारी दे सके। पेट्र ने राडेक को डिफेन्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाया था और उसके विचारों, और सोचने और काम करने के तरीकों से परिचित था। तब पेट्र जिम को बताता है कि राडेक उस समय रूसी विरोधी हुआ करता था लेकिन नाटो के भाषा टेस्ट को पास करना चाहता था, इसलिए उसने रूसी भाषा सीखी थी। जब जिम चला जाता है तब पेट्र पेट्रोव को फोन करता है और उसे यूरेनियम को मंजिल तक पहुँचाना सुनिश्चित करने के लिए कहता है। उधर जब राडेक की पत्नी घर लौटती है और उसे पता चलता है कि उनके घर में कोई जबरदस्ती घुसा था। वह राडेक को फोन करके इस बात कि जानकारी देती है। रादेक उस समय कास्लाव एयर बेस पर होता है, जहां राष्ट्रपति एलेना नाटो के साथ बैठक कर रही होती है। अपनी पत्नी को बात सुनते ही वह गड़बड़ी कि आशंका व्यक्त करता है और एलेना की सुरक्षा के लिए उसे कार में बैठाकर वहां से निकल जाता है। 

 

एक तरफ लेवन जुबकोव को चीफ राइट के नेतृत्व में CIA द्वारा हंगरी से गिरफ्तार कर लिया जाता है। दूसरी तरफ जैक अपनी 4 लोगों की टीम लेकर माटोक्सा में यूरेनियम के संभावित पते तक पहुँच जाता है। फैक्ट्री के अंदर उसका सामना लुका से होता है, जो उसे बताता है कि यूरेनियम वारहेड तक पहुंच चूका है और यूरेनियम के स्रोत और USSR का पता लगाने के लिए अब वारहेड को मंजिल तक पहुँचने से रोकने की बजाय उसके पीछे जाना चाहिए। सोकोल प्रोजेक्ट बड़ी साजिश का एक छोटा सा हिस्सा है। इसके बाद जैक और उसकी टीम लुका को वारहेड के साथ भागने से रोकने में असफल हो जाती है। फिर वहां से निकलकर जैक चीफ राइट को लुका के बारे में बताता है। इसके बाद जैक को फोन पर चेक गणराज्य की एक जगह के बारे में जानकारी मिलती है। 

 

इधर जैक और माइक हेलीकॉप्टर से फिनलैंड के कोटका शहर पहुँच जाते हैं। उधर इटली में, चीफ राइट को FBI द्वारा ड्यूटी से हटा दिया जाता है। फिर माटोक्सा की फैक्ट्री से मिले लैपटॉप से जैक को पता चलता है कि सोकोल में बना परमाणु हथियार एक अमेरिकी परमाणु हथियार का क्लोन है ताकि जब इसका विस्फोट हो तो दुनिया सोचे कि अमेरिका ने ऐसा किया है।

 

अगले दृश्य में जिम प्राग पहुँच चूका होता है और एक ट्रैफिक कैमरे में देखता है कि एलेना राडेक की कार में है जो प्राग से बाहर जा रही है। कॉल रिकॉर्ड से पता चलता है कि राडेक का आखिरी फोन कॉल एलेना के पिता पेट्र को था। फिर ये पता चलता है कि राडेक की कार जिधर जा रही है उधर पेट्र का एक घर है। राडेक एलेना को उसके पिता के सेफ हाउस लेजाकर वहां के एक कमरे में बंद कर देता है। इसके बाद वह घर से कुछ दूरी पर छिपकर पेट्र के आने का इंतजार करने लगता है। वह ऐसा इसलिए करता है क्योंकि उसे पता चल गया था कि पेट्र और जिम मिले हुए हैं और वह एलेना को चारा बनाकर पेट्र को बाहर लाना चाहता था। एलेना कमरे से निकलने में कामयाब हो जाती है और जब बाहर आती है तब अपने पिता को देखती है जो उसके सामने ही राडेक को जान से मार देता है। यहाँ एलेना को यह भी पता चलता है कि उसके पिता ने ही भूतपूर्व रुसी रक्षा मंत्री पोपोव को मरवाया था।

 

फिर जैक, माइक, जिम और मैरी अमेरिकी दूतावास पहुँचते हैं जहाँ वे वारहेड को ले जाने वाले विमान का पता लगाने की कोशिश करते हैं। तभी FBI भी वहां पहुँच जाती है। जैक वहां से निकल जाता है और FBI से बचने के लिए जानबूझकर चेक गणराज्य की पुलिस द्वारा पकड़ा जाता है। इसके बाद FBI कुछ नहीं कर सकती है, क्योंकि चेक गणराज्य उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। फिर FBI जैक की सहायता करने के जुर्म में जिम को गिरफ्तार करने के लिए अमेरिकी दूतावास लौट जाती है। वहां जिम FBI ऑफिसर हैरिस को प्रोजेक्ट सोकोल को विफल करने वाली जैक की योजना के बारे में बताता है। फिर जिम की टीम को यह भी पता चलता है कि पेट्र कोवाक का असली नाम पेट्र लेबेदेव है जो USSR का सदस्य था और 1969 में उसे मृत मान लिया गया था। तभी उन्हें खबर मिलती है कि नाटो एयरफोर्स बेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। यूरेनियम वारहेड को म्लाडा बोलेस्लाव में एक विमान से उतारा जाता है और वहां से इसे एक ट्रक में डालकर कास्लाव एयर बेस के लिए रवाना कर दिया जाता है।  

 

दूसरी तरफ चेक पुलिस जैक को एलेना के पास लाती है, जहाँ वह एलेना को प्रोजेक्ट सोकोल के बारे में सब कुछ बता देता है। इसके बाद जैक को पता चलता है कि नाटो का एक काफिला सास्लाव एयर बेस कि तरफ रवाना हो गया है। तब जैक को ये अंदाजा लग जाता है कि सोकोल षड्यंत्रकारियों का इरादा वारहेड का उपयोग अमेरिका के खिलाफ करना नहीं है, बल्कि इसे यहीं पर विस्फोट करके परमाणु दुर्घटना का रूप देना है, जिससे दुनिया को लगे इसके पीछे अमेरिका का हाथ है। फिर जैक और माइक एक हेलीकॉप्टर से नाटो के काफिले तक पहुंच जाते हैं और उन्हें बताते हैं कि परमाणु वारहेड से भरा ट्रक उनकी तरफ ही आ रहा है। एलेना, जो पूरी स्थिति की निगरानी कर रही थी, जैक को बताती है कि इसी रास्ते पर निम्बुर्क शहर पड़ता है जहाँ 20,000 से ज्यादा लोग रहते हैं। फिर यह स्पष्ट हो जाता है कि वारहेड को बेस की बजाय इस शहर में विस्फोट करने वाले हैं जिससे मरने वालों की संख्या बहुत ज्यादा होगी। लेकिन वारहेड से भरा ट्रक जब एक सुरंग में घुसता हैं तो वहां जैक की योजना के मुताबिक पहले से ही खड़े एक खाली ट्रक से टकरा जाता है, जिससे उसमे रखा वारहेड बर्बाद हो जाता है और किसी निर्दोष की जान भी नहीं जाती है। 

 

फिर लुका पेट्र के घर आता है और दोनों का आमना सामना होता है। तभी एलेना वहां आ जाती है और अपने पिता को घायल पाती है। लुका वहीं खड़ा होता है। वह लुका से उसको और उसके पिता को कमरे में अकेला छोड़ने के लिए कहती है। कुछ मिनट बाद जब वह बाहर आती है तो लुका को बताती है कि उसके पिता अब नहीं रहे। इसके बाद जैक, माइक, जिम, एलेना और लुका प्राग के ओस्ट्रावा एयरफील्ड पर एक विमान में बैठते हैं। लुका जैक को बताता है कि नाटो द्वारा परमाणु हथियारों का लाना रूस को पसंद नहीं आएगा और वो इसके खिलाफ जवाबी कार्यवाही कर सकते हैं।

 

इसके बाद चीफ राइट वाशिंगटन डीसी में जनरल रामोस से मिलती है उसकी मदद से  अमेरिकी उपराष्ट्रपति को पूरी स्थिति से अवगत कराती है। राइट द्वारा दिए गए वीडियो में साफ़ पता चलता है कि स्थिति के अनुसार काम करने कि बजाये, CIA प्रमुख मिलर बस जैक को गिरफ्तार करने के पीछे पड़ा था। उपराष्ट्रपति मिलर को हटाकर राइट को पुरे मिशन का नियंत्रण दे देता है। 

 

उधर मास्को में लुका एक कार से रुसी रक्षा मंत्री पेत्रोव से मिलने जा रहा है, और जैक उसका पीछा कर रहा होता है। पेत्रोव लुका से एक वेयरहाउस में मिलता है और स्वीकार करता है कि उसने ही भूतपूर्व रक्षा मंत्री पोपोव को मरवाया था। इसके बाद पेत्रोव अपने आदमियों से लुका को मारने के लिए कहता है और वहां से चला जाता है। तभी जैक वहां आकर लुका को पेत्रोव के आदमियों से बचा लेता है।

 

जिम मॉस्को में वोवा लिटिशेंको नाम के अपने एक आदमी से मिलता है और उसे पेट्र के संगठन के लोगों के साथ एक मुलाकात करवाने के लिए कहता है। पर जब वह वोवा लिटिशेंको के बताये पते पर पहुँचता है तब वोवा ही उस पर हमला करने कि कोशिश करता है। पर जिम बच जाता है और वोवा को ही सीढ़ियों से नीचे फेंक कर घायल कर देता है। फिर  उससे उसे भेजने वाले का नाम पूछता है। वोवा भेजने वाले का नाम रोलन एंटोनोव बताता है। 

 

उधर राष्ट्रपति एलेना रुसी रक्षा मंत्री पेत्रोव के साथ एक बैठक का प्रस्ताव रखती है जो उसे रूस आने के लिए कहता है। इसी बीच पेट्रोव रूसी सैनिकों को जंग के लिए तैयार कर लेता है, पर रूसी राष्ट्रपति कोई कदम उठाने की अनुमति नहीं देते हैं। फिर पेत्रोव एलेना से मिलता है और उसे नाटो को हटाने के लिए धमकी देता है पर इसका एलेना पर कोई असर नहीं होता है। 

 

अमेरिकी राष्ट्रपति चार्ल्स बाचलेर को राइट द्वारा पूरी स्थिति के बारे में बताया जाता है। फिर जब वह जिम को फ़ोन करती है तो पता चलता है कि मॉस्को में अमेरिकी दूतावास को निष्कासित कर दिया गया है। इसके बाद जिम जैक और लुका से मिलता है जहां जैक उसे एक ड्राइव देता है। उस ड्राइव में पेत्रोव की एक ऑडियो क्लिप होती है जिसमें वह स्वीकार करता है कि उसने ही पॉपोव कि हत्या करवाई थी। फिर जिम जैक को बताता है कि रोलन एंटोनोव नाम के आदमी ने उसे मारने के लिए एक आदमी भेजा था। पर लुका कहता है कि यह संभव नहीं है क्योंकि रोलन उसका दोस्त है और वो एक रूसी नौसेना कप्तान है। 

 

एक तरफ जैक और लुका रोलन के घर जाते हैं, दूसरी तरफ जिम और एलेना भूतपूर्व रुसी रक्षा मंत्री पोपोव की पत्नी से मिलते हैं, जिसे माइक उनके पास लेकर आया था। फिर जैक और लुका को यह पता चलता है कि रूस अमेरिका पर हमला करने के लिए अपने सबसे खतरनाक युद्धपोत फियरलेस को भेजने वाला है। उधर पेत्रोव के ऑडियो को सुनने के बाद पोपोव की पत्नी रुसी राष्ट्रपति सुरिकोव के साथ एक गुप्त मुलाकात कराने में मदद करने को तैयार हो जाती है। फिर हमें पता चलता है कि कप्तान रोलन एंटोनोव के घर पर एक हमला होता है जिसे पेत्रोव ने कराया होता है। उस हमले कि आड़ में पेत्रोव कप्तान रोलन एंटोनोव को फियरलेस युद्धपोत की कमान दे कर अमेरिका की तरफ रवाना कर देता है। जैक भी वहां के लिए निकल पड़ता है।  

 

जैक अब USS रूजवेल्ट पर पहुँच जाता है जो रुसी युद्धपोत फियरलेस को टक्कर देने के लिए आगे बढ़ रहा होता है। जैक USS रूजवेल्ट के कप्तान को सच्चाई बता देता है कि रुसी युद्धपोत फियरलेस रूस के राष्ट्रपति की इजाजत के बिना आगे बढ़ा है। दूसरी तरफ लुका रुसी युद्धपोत फियरलेस पर एंटोनोव से मिलने जाता है, पर एंटोनोव उसे कैदी बना लेता है। फियरलेस युद्धपोत के आगे बढ़ने की बात जैसे ही राष्ट्रपति सुरिकोव को पता चलती है वो पेट्रोव को तुरंत युद्धपोत वापस बुलाने का आदेश देते हैं। पेत्रोव रुसी जनरलों से बात करने के लिए रूस के क्रेमलिन वॉर रूम में पहुंचता है और उन्हें सूरीकोव को राष्ट्रपति पद से हटाने के लिए मतदान के लिए कहता है पर ऐसा नहीं हो पाता है। 

 

फिर एक तरफ जिम पेट्रोव के पास पहुंचता है और उसे बातों में उलझाए रखता है, दूसरी तरफ एलेना और माइक राष्ट्रपति सूरीकोव के पास पहुँच जाते हैं और उसे पेट्रोव की सारी योजना के बारे में बता देते है। यह सुनते ही राष्ट्रपति सूरीकोव पेट्रोव को मारने का आदेश दे देता है। फिर जैसे ही पेट्रोव जिम से मिलकर कमरे से बाहर आता है उसे गोली मार दी जाती है। 

  

उधर लुका फियरलेस युद्धपोत के सैनिकों की मदद से एंटोनोव को गिरफ्तार करवा लेता है और युद्ध टल जाता है। फिर माइक ग्रीस वापस चला जाता है। जैक और जिम वाशिंगटन डीसी लौट जाते हैं। इसके बाद जैक और जिम को CIA की नयी डायरेक्टर एलिजाबेथ राइट द्वारा पदक दिए जाते हैं। इस सीजन की कहानी यहीं ख़त्म हो जाती है। 

 

आपको इस सीरीज का रिकैप कैसा लगा? आप अपना ओपिनियन कमेंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं।

  

इस रिकैप को इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

धन्यवाद!



Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)